रायपुर

केंद्र सरकार के एआई फॉर यूथ प्रोग्राम के फेस 2 के लिए 9 छात्रों का हुआ चयन..सर्वाधिक छात्र महासमुंद जिले के नर्रा स्कूल से …मंत्री टेकाम हुए प्रभावित फोन पर दी व्याख्याता सुबोध को बधाई

हरिमोहन तिवारी रायपुर।भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विश्व के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम एआई फॉर यूथ में देश के केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों को नवीनतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से रूबरू कराने तथा उनके द्वारा समाज के समस्याओं का एआई के उपयोग से समधा न धुंडने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया।

कब क्या हुआ

1.जून 2020 में कुल 52628 छात्र पंजीकृत
2.First level me। 11,466 छात्रों ने लिया प्रशिक्षण
3. जुलाई 2020 पूरे देश के 35 राज्य से 2536 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
4. अगस्त 2020 में 2441 छात्रों से 2704 आइडियास जमा किए गए पूरे देश से
5. आज 12 जनवरी 2021 को जारी परिणाम में फेस 2 के लिए देश भर के टॉप 100 छात्रों की सूची जारी की गई।
जिनमे छत्तीसगढ़ राज्य से 9 छात्र चयनित हुए ,जिनमें से सात महासमुंद जिले के नरा स्कूल से हैं।

आयोजक

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और दुनिया की प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से आयोजित हुआ।

परिणाम की घोषणा

भारत सरकार के digital India corporation ke MD aur CEO
अभिषेक सिंह आईएएस ने आज युवा दिवस के अवसर पर किया।

जून महीने में लॉकडाउन के समय जब स्कूल बंद थे तब राज्य के हजारों बच्चो ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण इंटेल के विशेषज्ञ इंजीनियर ने दिया,जिसके बाद चयनित छात्रों से प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियास आमंत्रित किए गए,

छात्रों ने अपने समाज की समस्याओं के तकनीकी समाधान ढूंढने के लिए अपने आइडियास जमा किया
देश भर से प्राप्त कुल आइडियास में से युवा दिवस के अवसर पर विभाग के एमडी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह आईएएस ने फेस 2 के लिए टॉप 125छात्रों के परिणाम जारी किए।
इनमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है,जिनमें से सात छात्र महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के हैं। एक शासकीय गर्ल्स हा यर सेकंडरी स्कूल रायपुर से तथा एक शासकीय स्कूल बेमेतरा से हैं

आगे क्या होगा

फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिनमे चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा तथा उनमें से टॉप 30 को फेस 3 में अंतिम रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?

इंसानों में ये गुण प्राकृतिक रूप से पाया जाता है कि उनमें सोचने-समझने और सीखने की क्षमता होती है ठीक उसी तरह एक ऐसा सिस्टम विकसित करना जो आर्टिफिशियल तरीके से सोचने, समझने और सीखने की क्षमता रखता हो और व्यवहार करने और प्रतिक्रिया देने में मानव से भी बेहतर हो, उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं।

असल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक ऐसी स्टडी है जिसमें ऐसा सॉफ्टवेयर डवलप किया जाता है जिससे एक कंप्यूटर इंसान की तरह और इंसान से भी बेहतर रेस्पॉन्स दे सके।

एक्सपर्ट सिस्टम, गेम प्लेयिंग, स्पीच रिकग्निशन, नेचुरल लैंग्वेज, कंप्यूटर विज़न, न्यूरल नेटवर्क, रोबोटिक्स, फाइनेंस, कंप्यूटर साइंस, वेदर फोरकास्ट और एविएशन AI के मुख्य एप्लीकेशन हैं।

AI ने इंसानों के काम को बहुत आसान बना दिया है। जो काम 100 इंसानी दिमाग मिलकर करते हैं उसे एक मशीन कुछ ही घंटो में कर देती है।नर्रा के छात्रों ने कृषि, ग्रामीण अर्थवयवस्था, ग्रामीण स्वास्थ्य से सम्बन्धी समस्याओं के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहायता से समधन हेतु कार्य करेंगे इंटेल के साथ मिलकर।

चयनित छात्रों के नाम

1 वैभव देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द
2. धीरज यादव शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द
3.घनश्याम निषाद, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द
4. यमुना यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द
5. हिमांशी देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द
6. परमेश्वरी यादव शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द
7. गोपिका देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द

8.अंजलि निर्मलकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा जिला बेमेतरा

9.अंकिता नामदेव, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर

चयन सूची से शिक्षा मंत्री हुए प्रभावित

सरकारी स्कूल के बच्चो के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य के 9 छात्रों के चयन से राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रभावित हुए हैं। उन्होंने महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा से एक साथ 7 छात्रों के चयन पर विद्यालय के व्याख्याता सुबोध कुमार तिवारी को फोन में चयनित छात्रों एवम् विद्यालय परिवार को उनके मेहनत के लिए बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!