महासमुंद

छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक लोककला मंच महतारी चंद्रभूषण वर्मा के कार्यक्रम में अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुन्द: विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसदा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक लोककला मंच महतारी चंद्रभूषण वर्मा जी के कार्यक्रम में अशवन्त तुषार साहू उपस्थित रहे

आयोजक टीम के सभी सदस्यों चम्मन सिन्हा ,लोकेश मांझी व समस्त ग्रामवासी आमंत्रण व स्वागत किये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित ध्रुव, वरिष्ठ नेता धीरज सरफराज ,युवा नेता दिव्यांश चंद्राकर, झलखमरिया सरपंच यशवंत साहू, वरिष्ठ नेता रोशन यादव, युवा नेता श्रीकांत शर्मा, युवा नेता प्रेम साहू, युवा नेता प्रवीण चंद्राकर उपस्थित रहे |

किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने आयोजक टीम के सभी सदस्यों को सराहना करते हुए कहा कि पारंपरिक त्योहार से छत्तीसगढ़ी सभ्यता की झलक मिलती है। समिति के लोगों ने काफी सजगता के साथ सभ्यता, संस्कृति व परंपरा को कायम रखा है। बाद में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कला मंच द्वारा छत्तीसगढ़ी गानों की मनमोहक प्रस्तुति पर मौजूद महिला-पुरूष दर्शक झूमते रहे।

इस अवसर पर देव साहू ,नोहर साहू, यशवंत सिन्हा ,खेमराज साहू ,नारायण साहू, निलेश विश्वकर्मा, विवेक कुमार, एवं अत्यधिक संख्या में समिति के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Back to top button