महासमुंद
मिठाई एवं राखी दुकाने महासमुंद में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी पढ़े पूरी खबर

महासमुंद 02 अगस्त। रक्षाबंधन के त्यौहार मद्देनजर जिले में लॉकडाउन में राखी दुकान के साथ मिठाई की दुकान खोलने की आंशिक छूट दी गई है । त्यौहार के मद्देनजर मिठाई और राखी के विक्रय की अनुमति दी गई है यानि दुकान के खोलने को लेकर छूट दी गयी है। कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री कार्तिकेया ने इस आशय के आदेश जारी क़र दिया है । जारी ताज़ा आदेश आदेश में कहा गया है कि सोमवार 3 अगस्त यानि (एकदिन) कल मिठाई और राखी की बिक्री होगी ।
हालांकि राखी और मिठाई की विक्रय को लेकर वक्त में आंशिक परिवर्तन किया गया है। ये विक्रय की अनुमति सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही विक्रय की इजाजत होगी। आपको बता दें कि जिले के 6 नगरीय निकायो की सीमाक्षेत्र कोरोना के बढ़ते प्रभाव देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है।जो 6 अगस्त तक प्रभावशील है।पूर्व में जारी आदेश की कंडिकाएँ यधावत रहेंगी।