रायपुर

9वीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षाएं बोर्ड के पैटर्न पर होगी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोनाकाल से पहले स्कूल जिस तरह चल रहे थे, वैसे ही पैटर्न पर लगने के बाद अब तिमाही से वार्षिक तक की सभी परीक्षाएं भी उसी तरह होंगी, जैसे कोरोना से पहले हो रही थीं। खास बात ये है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नवमी से बारहवीं की तिमाही परीक्षाएं पहली बार बोर्ड के पैटर्न से होगी। अर्थात इन परीक्षाओं के पर्चे स्कूल स्तर के बजाय माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से तैयार कर स्कूलों में भेजे जाएंगे। हर पेपर 50 नंबर का होगा। जाहिर है, हर सरकारी स्कूल में तिमाही परीक्षा भी पूरे राज्य में एक साथ ली जाएगी।.

जून में पढ़ाई के संदर्भ में पूरे सत्र के लिए कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि किस महीने तक क्या-क्या पढ़ना है. इसके अनुसार ही अब तिमाही परीक्षा होगी. कैलेंडर के अनुसार जो पढ़ाई हुई है उसके अनुसार ही परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे. यह पेपर माध्यमिक शिक्षा मंडल और एससीईआरटी से तैयार किए जा रहे हैं. ताकि नतीजों के बाद यह आंकलन किया जा सके कि बच्चों का प्रदर्शन कैसा है.

राज्य बनने के बाद संभवत: ऐसा पहली बार होगा, जब तिमाही-छमाही के पर्चे भी बोर्ड तैयार करेगा. यही नहीं, पहली से आठवीं की तिमाही परीक्षा के पेपर भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से बन रहे हैं. इस बार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ तिमाही परीक्षा शुरू होगी.

 

Back to top button
error: Content is protected !!