बसना: रिष्ट आदिवासी नेता निरंजन बिसी को बीजद से राज्य सभा प्रार्थी बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ सवरा समाज मे हर्ष

बसना: पश्चिम ओडिसा के पटनागढ़ के निवासी आदिवासी कल्याण महासंघ के महासचिव निरंजन बिसी को बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा राज्य सभा प्रार्थी बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ सवरा समाज मे हर्ष की लहर है । छत्तीसगढ़ सवरा समाज के संरक्षक एन पी नैरोज़ी , जयदेव भोई प्रांताध्यक्ष, पी एल सिदार कार्यकारी अध्यक्ष नकुल भोई हेमंत भोई एवं सदस्य , फणीन्द्र भोई ,युवराज रावल चिंतामणी भोई, रमाकांत भोई, चूड़ामणि भोई, सुरेश मलिक,जोगेंद्र नायक, डॉ भोई ,वृषकेतु, सुलोचन सिदार,
रोशन भोई, सारथी भोई, विराट भोई, गजानंद भोई, अनिल नाग, चेतन भोई, उजल राजहंस, अलेख भोई, चेतराम सरोज भोई, लोकनाथ भोई, रघुनाथ भोई, श्रीमती संध्या भोई, सुनीति भोई, बनमोती भोई, चंद्रकांती भोई व समाज के सभी लोगों ने निरंजन बिसी को राज्यसभा भेजने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सवरा समाज छत्तीसगढ़ की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये साथ ही 12 पीड़ित जनजातियों के समस्या को संसद में पारित करने में सहयोग के लिए अपेक्षा करते हैं अपेक्षित हैं।
ओडिसा के आदिवासी जानेमाने नेता व समाज सेवक निरंजन बिसी सवरा समाज के एक सक्रीय मृदुलभाषी निष्ठावान प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति हैं उनके राज्यसभा प्रार्थी बनाये जाने से ओडिशा ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ सवरा समाज भी गर्व महसूस कर रहा है तथा ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार व्यक्त कर रहा है।उक्त जानकारी सवरा समाज के प्रांतीय मीडिया प्रभारी व बसना सरपंच संघ प्रवक्ता डॉ तपन भोई ने दी जानकारी।