छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अगले महीने से सिलेंडरों की कीमत 40 रुपए तक बढ़ना लगभग तय? लगेगा बड़ा झटका,पढ़े

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत का अगले महीने फिर झटका लगने वाला है। सिलेंडरों की कीमत 40 रुपए तक बढ़ना लगभग तय हो गया है। गैस एजेंसियों का दावा है नवंबर में लोगों को सिलेंडर 1000 रुपए तक की कीमत में मिलेगा। अभी राजधानी में लोगों को 971 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। इस साल के 10 महीनों में गैस सिलेंडर की कीमत में अभी तक 270 रुपए की रिकार्ड बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इस साल सिलेंडर की कीमत केवल एक बार घटाई है वह भी केवल 10 रुपए। हालांकि बाद में फिर बढ़ गई। यही वजह है कि सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इस साल जनवरी की शुरुआत में घरेलू सिलेंडर की कीमत 702 रुपए थी। उसके बाद से कीमत बढ़ने लगी। लगभग हर महीने दाम बढ़ने के कारण दस महीने में ही सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए तक पहुंच रही है।

तीनों गैस कंपनियों की ओर से 1 नवंबर को सिलेंडरों की नई कीमत घोषित की जाएगी। तेल कंपनियों की ओर से गैस एजेंसियों को नई दरों के लिए जो ट्रेंड बताए जा रहे है, उसमें 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 40 और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर 100 रुपए से ज्यादा तक महंगे हो सकते हैं। इसलिए दावा किया जा रहा है कि नवंबर की शुरुआत में घरेलू सिलेंडर के दाम पहली बार एक हजार रुपए के पार हो जाएंगे।

सिलेंडर की कीमत जिस तेजी से बढ़ रही है सब्सिडी उतनी ही तेजी से घट रही है। इस साल करीब 10 महीने से लोगों के खातों में 61 रुपए सब्सिडी के तौर पर जमा हो रहे थे, लेकिन अब इसमें कमी आनी शुरू हो गई है। अभी जो लोग सिलेंडरों की बुकिंग करवा रहे हैं उन्हें सब्सिडी के तौर पर केवल 41 रुपए मिल रहे हैं। अगले महीने सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद सब्सिडी घटकर 21 रुपए हो जाएगी। मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में सब्सिडी अभी 21 रुपए के आसपास ही जमा हो रही है।

गैस सिलेंडरों के साथ ही राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। अक्टूबर में ऐसा पहली बार हुआ है जब पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम 100 रुपए के पार हो गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियां प्राय: रोज रेट रिवाइज कर रही हैं, इसलिए दोनों के दामों में फिलहाल कोई कमी नहीं हो रही है। रायपुर में अभी पेट्रोल 105.81, डीजल 104.39 और स्पीड पेट्रोल 108.44 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। पिछले महीने तक इनकी कीमत 100 रुपए से कम यानी 98-99 रुपए के आसपास थी। केवल स्पीड पेट्रोल ही 100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा था। लेकिन अब तीनों की कीमत 100 रुपए के पार हो गई है। इस महीने अभी लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत कुछ न कुछ पैसे बढ़ रही है।

सिलेंडर लेने वाले लोगों ने बताया कि अभी सब्सिडी की रकम कम से कम एक महीने देर से मिल रही है। एक बार सिलेंडर लेने के बाद दूसरी बार नंबर लगाने का समय आ जाता है, लेकिन सब्सिडी की रकम खाते में नहीं पहुंचती है। इसकी शिकायत गैस एजेंसियों से भी की जा रही है, लेकिन वो पेट्रोलियम कंपनियों का बहाना कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। कंपनी के अफसर इस मामले में सीधे गैस एजेंसियों पर आरोप लगाते हैं कि बैंकों तक सब्सिडी की रकम उन्हें ही पहुंचानी है। क्योंकि सिलेंडरों की पूरी रकम एजेंसियों के पास ही पहुंचती है। इस मामले में खाद्य विभाग के अफसरों ने भी चुप्पी साध ली है। इस मामले में वे कंपनियों के अफसरों से बात तक नहीं करते हैं। इस वजह से एजेंसी वाले भी लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!