बसना/ भंवरपुर: धान सोसायटी के सामने लोगों को शराब पिने-पिलाने सुविधा उपलब्ध कराते एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 20/12/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम उडेला में धान सोसायटी के सामने रोड किनारे एक व्यक्ति चाय ठेला की आड में लोगों को शराब पिने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है
सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मुखबीर के बताये अनुसार उडेला धान सोसायटी के सामने घेराबंदी किए जहाँ पुलिस को देखकर शराब पीने वाले लोग वहां से भाग गये। एक व्यक्ति को पकडे जिसे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम परदेशी सोनी पिता उसवा सोनी उम्र 34 वर्ष उडेला चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से 02 नग 180,180 ML वाली देशी प्लेन शराब की शीशी में भरा करीबन 90,90 ML एवं दो नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 36(C)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर लिया गया है।