बसनाहॉस्पिटल

बसना: 29 जुलाई को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शिविर अग्रिम पंजीयन के लिए संपर्क करे

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लगातार ऐसे शिविर का आयोजन करते आ रहा है, जिसमें प्रदेश के प्रख्यात सर्जन जटिल से जटिल ऑपरेशन बसना में करते आ रहे है। इसी कड़ी में 29 जुलाई को लेप्रोस्कोपिक यानी दूरबीन पद्धति से सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया है ।

जिसमें मध्य भारत के प्रख्यात गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक एवं लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन -डॉ पुष्पेंद्र नायक (श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर) एवं बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम के सभी विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक के सहयोग से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी-जैसे गॉलब्लैडर में पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया, बच्चेदानी संबंधित ऑपरेशन और परफोर्रेशन तथा पेट संबंधित सभी ऑपरेशन किए जाएंगे।

साथ ही साथ इस शिविर में लेजर पद्धति द्वारा पाइल्स ,फिस्टुला , फिसर इत्यादि का बिना चिरफाड बिना टांके द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा । आयुष्मान कार्ड अथवा राशन कार्ड द्वारा विभिन्न रोगों का ऑपरेशन ,पैकेज के अनुसार नि:शुल्क किये जाएंगे। जिन आपरेशनो का पैकेज नहीं होगा, उसे न्यूनतम दरों में आपरेशन व इलाज किया जाएगा। साथ ही साथ मरीजों के रुकने.. रहने..जांच परामर्श..भोजन एवं सभी दवाइयां निशुल्क दी जाएगी ।

अब तक अग्रवाल नर्सिंग होम बसना द्वारा आयोजित साप्ताहिक,पाक्षिक एवं मासिक शिविरों में सैकड़ों लोगों ने ऑपरेशन कराकर स्वास्थ्य लाभ अर्जित किये हैं । जिसमे रायपुर,भिलाई, विशाखापत्तनम, बरगढ, बुरला,जैसे महानगरों के प्रख्यात डाक्टरों के साथ मिलकर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के डाक्टरों की टीम द्वारा बसना मे, क्षेत्र के ऐसे मरीज जो कई बड़े अस्पतालों का चक्कर लगाकर हिम्मत हार चुके जटिल से जटिल बीमारी के मरीजों का सफल आपरेशन एवं सर्जरी कर दुखों को सुख मे बदला है।

अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन.के. अग्रवाल ने बताया कि, इस शिविर का उद्देश्य है कि, क्षेत्र के लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत देते हुए.. यहाँ से दूर महानगरों की दूरी तय कर समय के साथ भागम-भाग व अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाना एवं सहायता करना है.. उन्होने बताया कि, इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ ले

जरूरत मंद मरीज अग्रिम पंजीयन करा कर असुविधा से बच सकते हैं.. इच्छुक मरीज ऑपरेशन के लिए आज  28 जुलाई  तक अपना पंजीयन,जांच ,परामर्श अवश्य करा ले.. अथवा इस नंबर 7773086100 मे संपर्क कर भी आप जानकारी व पंजीयन करा सकते हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!